• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सोनिया गांधी ने हलफनामें में बताई अपनी हैसियत

Posted on: Thu, 11, Apr 2019 10:53 PM (IST)
सोनिया गांधी ने हलफनामें में बताई अपनी हैसियत

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार उनके कुल हैसियत करीब 15 करोड़ की है। उनके पास कोई कार नहीं है। शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपये का ऋण भी लिया है। उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं व 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है। उनके पास साठ लाख मूल्य की जूलरी है। उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है। सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। सोनिया के पास इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार