• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्राओं को बताया सुरक्षा के तरीके

Posted on: Thu, 04, Jul 2019 11:57 PM (IST)
छात्राओं को बताया सुरक्षा के तरीके

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) मदरसा तालीमुद्दीन निस्वां खीरी बाग मऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बच्चियों, छात्राओं को सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य तिथि श्रीमती विनीता पांडे चाइल्ड मजिस्ट्रेट ने विस्तृत रूप से बच्चियों को सुरक्षा एवं आकस्मिक स्थिति से निपटने के उपाय बताए।

इसी के साथ चौकी प्रभारी खीरीबाग शिव सागर यादव ने भी अपने स्तर से बच्चियो की सुरक्षा हेतु कहा कि हमसे जो कुछ भी संभव है बच्चियों की सुरक्षा के लिए हम करेंगे इसलिए कि ये सरकार की प्राथमिकताओं में से है। इन बच्चियों को विस्तृत रूप से प्रधानाचार्य मोहम्मद मजहर ने भी इनकी सुरक्षा के उपाय बताए। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ। संचालन असअद नोमानी ने किया। अतिथियों का स्वागत तबस्सुम मैडम ने किया। मुख्य भूमिका मौलाना शाहनवाज, रफअत, शबाना खातून, हाला नौशीन, रज़िया मैडम, कैसर मैडम एवं राशिद आदि की थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला