• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोदभराई के संग दिलाया मतदान का संकल्प

Posted on: Thu, 14, Mar 2019 10:21 AM (IST)
गोदभराई के संग दिलाया मतदान का संकल्प

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के कार्यक्रम का आयोजन मऊ जनपद मुख्यालय के बलिया मोंड पर स्थित श्याम संजीवनी हास्पीटल में किया गया। इस कार्यक्रम में उनके स्वास्थ्य की जांच एवं दवा के वितरण के साथ मतदान का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं की बिधिवत गोदभराई भी की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव दंपति डा राकेश सिंह व डा रोहिणी सिंह के साथ सुमन सिंह नें न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की वल्कि इस कार्यक्रम की अवधारणा को भी समझा। क्योंकि यह उनके लिए यह एक नया अनुभव था। डाक्टर राकेश सिंह ने कहा की उन्हें तो इसकी कोइ जानकारी नहीं थी पर यह कार्यक्रम देख कर मुझे इतनी प्रशन्नता हुई की वह इस कार्यक्रम के बावत और लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर भारत बिकास परिषद् की अध्यक्ष एवम श्याम संजीवनी हास्पीटल की निदेशक डा अलका राय ने बताया की यह हमारी पुरानी संस्कृति है जो लूप्त होती जा रही है। इस संस्था के माध्यम से भारतीय संस्कृति की पुरातन परंपरा को नये तरीक़े से जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान 45 महिलाओं की बी एम डी जांच और 25 के थायराइड की जांच की गयी। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख रश्मि बरनवाल. अनीता मिश्रा. तरन्नुम. प्रियंका. अर्चना. रोशन. शशांक. एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार