• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सड़क सुरक्षाः नियम तोड़ने पर कार्रवाई के निर्देश

Posted on: Tue, 27, Nov 2018 11:37 PM (IST)
सड़क सुरक्षाः नियम तोड़ने पर कार्रवाई के निर्देश

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व एआरटीओ अपने क्षेत्रो मे नियमित चैंकिग अभियान चलाये। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे दिये गये।

उन्होने कहा सडक दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो मे कारगर कदम उठाये। उन्होने कहा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व एआरटीओ सडक सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित करे। सडक दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, खतरनाक तरीके से ड्राइविंग, बिना लाईसेंस, सीट बैल्ट का उपयोग न करने वाले, मोबाइल से वार्ता करते हुए तथा मदिरा का सेवन कर ड्राइविंग करने के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनके लाईसेंस निलम्बन करने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कामर्शियल वाहनो मे क्षमता से अधिक यात्रियो को यात्रा कराने पर सम्बन्धित चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। उन्होने कहा गलत दिशा मे चलने वाले वाहनो का चालान कर लाईसेंस निरस्त किये जाए। उन्होने कहा कार्यदायी संस्थाओ द्वारा सडक के किनारे जो साइनएज लगाये जाते है वह साफ व स्पष्ट दिखने चाहिए। उन्होने कहा सडक के किनारे यदि किसी की भवन निर्माण सामग्री पायी जाती है सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने कहा सडको के किनारे गति सीमा के बोर्ड भी लगाये जाए ताकि सीमा से अधिक गति से चलने वाले वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

उन्होने कहा चिन्हित ब्लैक स्पाट के अतिरिक्त संवेदनशील, दुर्घटना सम्भावित स्थलो का भी सुधार करे। उन्होने कहा सभी कमर्शियल वाहनो को जिन्होने अभी तक स्पीड गर्वनर नही लगाया है उन्हें नोटिस भेजकर शीघ्र स्पीड गवर्नर लगाना सुनिश्चित करे। बैठक मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, एसडीएम दयानन्द सरस्वती, नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्र, विजयनाथ शुक्ल, निर्मला बिष्ट, तहसीलदार अमिता शर्मा, संजय कुमार, एसपी कमलेश उपाध्याय, एआरटीओ नन्द किशोर, अनिता चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार