• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आईजीआरएस में खराब रैंकिंग पर भड़के डीएम

Posted on: Sat, 14, Jul 2018 11:00 PM (IST)
आईजीआरएस में खराब रैंकिंग पर भड़के डीएम

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) आईजीआरएस में जनपद की खराब रैकिंग को लेकर चिन्तित जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार ने पटल सहायक कौशल श्रीवास्तव के साथ सभी कार्यालाध्यक्ष की बैठक कर अपनी चिन्ता से अवगत कराते हुए कहा कि इसे हल्के में न लें।

इसकी समीक्षा मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर होती है। जब साप्ताहिक समीक्षा मेरे स्तर से की जा रही है तो यह हाल है यदि मासिक समीक्षा होती तो हम किस श्रेणी में होते ये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी गुणवत्ता या मानक के अनुसार शिकायतो का त्वरित निस्तारण नही करेंगे तो उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा सकती है। स्वच्छता अभियान से जुड़े 130 अधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्टिया दी गई है। उन्होंने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रतिदिन 1 घंटा सुबह 1 घंटा सांय कम्प्यूटर आपरेटर को अपने साथ बैठाकर शिकायतो का आन लाइन निस्तारण करें।

केवल लिपिकीय स्टाफ पर न छोड़े। पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह, तहसील सदर, नायब नजूल अभिचल सिंह, पीडी एके मिश्रा ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर वे सभी शिकायतो का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराकर फीड करायेंगे। पटल प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने शिकायतो के निस्तारण के मानक के बारे में बताते हुए कहा कि तहसील, पुलिस, विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण नहीं करा रहे है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी