• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सम्मानित किये गये मेधावी

Posted on: Sat, 02, Jun 2018 6:01 PM (IST)
सम्मानित किये गये मेधावी

बींझबायलाः (विनोद सोखल) सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2018 में कला वर्ग की छात्रा जोनीका गोदारा ने 90.20 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिणाम आने के बाद जोनीका गोदारा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

वहीं विधालय की छात्रा सुरभि ने 82.40 प्रतिशत, ज्योति यादव ने 81.40 प्रतिशत, महिमा ने 82.40 प्रतिशत, भावना ने 79.60 अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 35 में से 32 छात्राओं ने 60 से अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में राहुल ने 89.59 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रियंका कासनिया को 86.60, निशा को 85.40, दिपाक्षी, ज्योति, खुशबू को 84.40 प्रतिशत अंक मिले। परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने पर प्रबंधक अनिल खालिया स्कूल प्रिंसिपल ओम प्रकाश खुड़िया साइंस एकेडमी प्रभारी बीएल गोदारा कॉलेज प्रभारी व इतिहास व्याख्याता सुरेंद्र घिंटाला ने सभी को बधाई दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।