• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

‘‘संविधान पर मंडराते खतरे’’ परिचर्चा 27 को

Posted on: Wed, 23, May 2018 10:32 PM (IST)
‘‘संविधान पर मंडराते खतरे’’ परिचर्चा 27 को

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) आज इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने प्रेस को ब्यान जारी कर बताया कि 27 मई को डॉन बॉस्कों स्कूल, बीबी पाकर, दरभंगा के कॉन्फ्रेंस हॉल में होने वाले परिचर्चा ‘‘संविधान पर मंडराते खतरे’’ में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्त्तओं, बौद्धिक, कलाकारों, मीडिया के लोगों और शिक्षाविद हस्तियाँ की सहभागिता होगी। अहमद ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, इंसाफ मंच, आवामी उर्दू नफाज़ कमिटि दरभंगा कमिश्नरी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जितने भी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग शामिल होंगे सभी आयोजक के तौर पर शामिल होंगे और देश के संविधान पर जो खतरे मंडरा रहे हैं उससे कैसे निपटा जाए इस बारे में अपने विचार रखेंगे ताकि एकजुट होकर देश, संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमले को रोका जा सके और 2019 में देश की सत्ता से सामप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंका जा सके।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।