• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मोदी चौक से उपजे विवाद को जमीनी रंजिश बताने में जुटा प्रशासन

Posted on: Mon, 19, Mar 2018 5:06 PM (IST)
मोदी चौक से उपजे विवाद को जमीनी रंजिश बताने में जुटा प्रशासन

दरभंगा (राजेश कुमार साहु) दरभंगा में हुए हत्याकांड को लेकर बीजेपी जहां दो फाड़ नजर आ रही है, वही अब जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस मामले को जमीनी विवाद बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय इसे पार्टी से जुड़ा मामला करार दे रहे हैं।

गठबंधन के लिहाज से इस नाजुक मौके पर जेडीयू की तरफ से टिप्पणी आई है, जिससे पार्टियों के भीतर छिपी खींचतान बाहर निकलकर आ गई है। वहीं इस बीच परजिनों ने इस बात से साफ किया है कि यह जमीन विवाद नहीं है बल्कि यह हत्या नरेंद्र मोदी चौक से उपजे विवाद के कारण हुई है। पीड़ित की बहू सुशीला ने कहा कि ’पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है क्योंकि जो कुछ भी हुआ वह नरेंद्र मोदी चौक के नाम की वजह से हुआ। यहां कोई जमीनी विवाद नहीं था क्योंकि इससे पहले भी इस चौक के नाम को लेकर झड़प के कई मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं पीड़ित के बेटे ने बताया कि ’मोदी जी के नाम पर उन्हें (पिता) को मार दिया गया। पुलिस मामले में भ्रम पैदा कर रही है। यहीं नहीं वह मेरे घायल भाई पर भी दबाव बना रही है। अब हम इस जगह को छोड़ने का विचार कर रहे हैं। इसी बीच मामला दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश का दबा करते जेडीयू नेता और पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस मौके पर दो टूक कह दिया कि (गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय) क्या कह रहे हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है। हम अधिकारिक रिपोर्ट के हिसाब से ही जांच करेंगे और रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश का है।

वहीं तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम ही नहीं गृहमंत्री भी है। वो बताए क्या वो गिरिराज सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के पुलिस द्वारा सरकार को गुमराह करने के आरोप को सही ठहराते है? तेजस्वी ने पूछा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सरकार का बचाव करते हैं और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष सरकार पर हमला।क्या है ये?

गौर हो कि गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने बीजेपी नेता के पिता की हत्या पर परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि बिहार पुलिस इस मामले को पारिवारिक रंजिश का नाम देकर दबा रही है। जबकि यह मामला मोदी चौक के निर्माण से जुड़ा हुआ है। तेज नारायण के पिता को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उन्होंने मोदी चौक बनाया था। दोनों ही बीजेपी नेताओं ने सुशील मोदी और बिहार पुलिस के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि एक चौक का नाम मोदी चौक रखा गया था, यह विवाद बढ़ते हुए हत्या तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि एसपी और डीएसपी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन पुलिस अधिकारियों की शिकायत सरकार से करेंगे।

बता दें कि दरभंगा में वृद्ध की तलवार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसे जमीन विवाद का नाम दिया था। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इस बाबत ट्वीट किया था। बीजेपी नेता के पिता की हत्या में सियासी मोड़ आ गया है। बिहार बीजेपी के नेताओं में ही मामले को लेकर मनभेद सामने आ रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार ठहराया वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसके पीछे कुछ और ही वजह बताई है। गिरीराज और नित्यानंद के मुताबिक पार्टी की रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया। दोनों ही बीजेपी नेताओं ने सुशील मोदी और बिहार पुलिस के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि एक चौक का नाम मोदी चौक रखा गया था, यह विवाद बढ़ते हुए हत्या तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि एसपी और डीएसपी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

हम इन पुलिस अधिकारियों की शिकायत सरकार से करेंगे। बीजेपी के भीतर शुरू हुई बयानबाजी पर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री भी हैं। वो बताएं कि वह गिरीराज सिंह और नित्यानंद राय के पुलिस द्वारा सरकार को गुमराह करने को सही ठहराते हैं। एक तरफ सुशील मोदी सरकार का बचाव करते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और अध्यक्ष सरकार पर हमला करते हैं। उन्होंने लिखा कि बीजेपी के कई नेता नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन बीजेपी-नीतीश के रिश्तों को लेकर खबरें क्यों नहीं आ रही हैं।

मृतक के परिवार से मिलने दरभंगा पहुंचे गिरीराज सिंह ने कहा कि मैं जान रहा था कि चुनाव में जहर बोया जा रहा है कि एक खास समुदाय, दल की ओर से, आज वही चुनाव परिणाम के बाद, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों ने बयान दिया कि मोदी चौक जबसे बनवाया है तब से उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इससे पहले दरभंगा पुलिस ने कहा था कि मामला मोदी चौक से संबंधित नहीं है, पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे और बीजेपी नेता कमलदेव और तेज नारायण यादव का आरोपी कमलेश यादव के साथ पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से हत्या हुई है। आपको बता दें मृतक रामचंद्र के बेटे तेज नारायण यादव पंचायत स्तर के नेता हैं। बीते दिनों कुछ लोगों ने रामचंद्र की तलवार से हत्या कर दी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।