• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बस स्टैण्ड हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

Posted on: Mon, 19, Mar 2018 1:43 PM (IST)
बस स्टैण्ड हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

दरभंगाः (राजेश कुमार साहू) दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर हुये गोलीकांड में तीन लोगों की मौत के मामले के पुलिस ने मुख्य आरोपी लालबिहारी यादव के भाई को गिरफ्तार कर लिया। उस पर राजू यादव को गोली मारने का आरोप है। डीएमसीएच में दम तोड़ने से पहले राजू यादव ने पुलिस को बयान दिया था कि उसे लालबिहारी का भाई राजेश यादव ने गोली मारी।

इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। लेकिन, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद वह अपने को निर्दोष बताया। पूछताछ में ऐसा कुछ भी नहीं बताया जो पुलिस जानना चाहती थी। राजेश ने सिर्फ इतना बताया कि राजू यादव बस स्टैंड के पास बीच सड़क पर अपनी बाइक लगा दी। इस दौरान एक बस चालक के साथ उसका विवाद हो गया। अधिक भीड़ होने के कारण स्टैंड में पर्ची काटने का काम छोड़कर घटना स्थल पहुंचे और राजू को दो थप्पड़ मारकर हटा दिया। इसके बाद वहां क्या घटना हुई और किसने गोली मारी इसकी जानकारी उसे नहीं है। हालांकि, उसकी बातों पर पुलिस को विश्वास नहीं है।

डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के फूटेज, वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान में लालबिहारी सहित सभी नामजदों के अलावा कई अप्राथमिकी लोगों के खिलाफ ठोस साक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसे कोई झूठला नहीं सकता है। लालबिहारी पर पहले भी हत्या सहित कई केस हैं। जबकि, गिरफ्त में आए उसके भाई के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि राजेश यादव के साथ गिरफ्तार किए लक्ष्मण यादव और श्यामलाल यादव के अलावा अप्राथमिकी आरोपित कटहलबाड़ी के विजय कुमार राय, बुचामन के संजय प्रसाद यादव व रानी पुर के साधु यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार