• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इग्नू है विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय

Posted on: Thu, 01, Feb 2018 9:31 AM (IST)
इग्नू है विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय

मऊ ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जिसमें करीब 8 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं, यह विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए पुरी दुनिया में जाना जाता है। यह बातें आज डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ में इग्नू द्वारा आयोजित कामन सर्विस सेंटर की कार्यशाला में इग्नू वाराणसी ज़ोन के डायरेक्टर डॉ एएन त्रिपाठी ने कहीं।

इग्नू व सीएससी की इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाक्टर त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू वाराणसी अध्ययन केंद्र के अन्तर्गत 19 ज़िले आते हैं जिसे लोकवाणी केंद्र से जोड़ा जा रहा है, इग्नू के सभी फार्म आनलाईन हो जाने के कारण अभ्यर्थियों को फार्म भरने की सुविधा लोकवाणी से ही मिल जाए इसी के लिए यह नयी सुविधा सीएससी से जोड़ने की की जा रही है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सीएससी संचालकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

आगे इन्होंने बीपीपी कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कोर्स बुनकरों के लिए पुरी तरह से निशुल्क है, और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आये थे तो इन्होंने अपने हाथों से बुनकर छात्र को किताबें प्रदान की थीं इस अवसर पर स्मृति ईरानी भी उपस्थित थीं, इन्होंने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही एससी-एसटी की तरह बुनकरों के लिए भी बीए, बीकॉम के अतिरिक्त अन्य कोर्स भी फ्री कर दिए जाएंगे, और जो भी छात्र बीपीपी कोर्स किया होगा उसे निशुल्क प्रवेश मिल जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के प्रति जिम्मेदार होता है शिक्षकों को समाज की भलाई के लिए कार्य करते समय अपना स्वार्थ नहीं देखना चाहिए उन्होंने इग्नू अध्ययन केंद्र मऊ के समन्वयक डाक्टर मोहम्मद ज़्याउल्लाह को भी बधाई व धन्यवाद दिया जिनके प्रयास से इग्नू का मऊ अध्ययन केंद्र सफलतापूर्वक चल रहा है। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर जियाउल्लाह अंसारी ने किया। इस अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी गुगल पर सर्च कर के भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएससी ज़िला प्रबंधक उत्कर्ष दीक्षित, ज़िला समन्वयक सुधीर शुक्ला, सुनिल कुमार, सईदुज़्ज़फर, राशिद, कन्हैया आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।