• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Posted on: Fri, 13, Oct 2017 8:48 AM (IST)
पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा, 2 गिरफ्तार

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा एवं अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक के.के चौधरी ने बताया कि कटघरा मोहल्ला स्थित रिहायशी मकानों के बीच में मो. अब्बास, अब्दुल जब्बार बिना लाइसेंस के अवैध ढंग से पटाखा बना रहे थे। चौधरी ने बताया कि एक रणनीति के तहत पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर मो. अब्बास एवं अब्दुल जब्बार को अवैध पटाखा बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 17 किलोग्राम बारुद, करीब 2 कुंतल बना हुआ पटाखा एवं 2 बोरा सुतली तथा पटाखा बनाने के अन्य सामान बरामद किया है। गौरतलब है कि करीब 7 माह पूर्व ही इसी मोहल्ले में पटाखा एवं बारुद के विस्फोट से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने दीपावली के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्र किए थे एवं पटाखा बनाने का काम जारी था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध