• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पूजा जाता हैं सदा मेहनतकश इंसान, श्रम सीकर से सींचता जीवन का उद्यान

Posted on: Tue, 02, May 2017 8:07 PM (IST)
पूजा जाता हैं सदा मेहनतकश इंसान, श्रम सीकर से सींचता जीवन का उद्यान

कौशाम्बी : (संवाद सूत्र) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जनपद कौशाम्बी के तहसील सिराथू में, निर्माण कामगार मजदूर संघ और टेम्पो, टैक्सी यूनियन संघ द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरकार की योजनाओं और यातायात के नियमों को विस्तार से बता गया। इस अवसर पर जनता को उसके अधिकार और कर्तव्य भी बताये गये।

कार्यक्रम में जनता की सहभागिता देखने लायक रही, बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चियों, नवयुवकों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और व्यख्यानों को बहुत गंभीरता से सुना। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सिराथू माननीय शीतला प्रसाद और मुख्य अथिति के रूप में एआरटीओ शंकरजी सिंह थे। टेम्पो, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष अशोक सोनकर, प्रदीप साहू और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगो, पत्रकारों, पांडा समाज के और गंगा सफाई अभियान से सम्बंधित प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जागरूकता कार्यक्रम के अतिरिक्त पैदल मार्च, मंदिर पर पूजा अर्चना कर सभी जनमानस की कुशलता की कामना ईश्वर से किया गया। साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने मजदूर दिवस पर अपनी पंक्तियां साझा की। पूजा जाता हैं सदा मेहनतकश इंसान। श्रम सीकर से सींचता जीवन का उद्यान।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा