• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या मामले में 9 को जेल

Posted on: Sun, 13, Nov 2016 9:44 PM (IST)
हत्या मामले में 9 को जेल

जौनपुर: यूपी पुलिस के आरक्षी विनय कुमार सिंह एवं बीडीसी राधेश्याम सिंह की निर्मम हत्या के कुख्यात 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका (एन0एस0ए0) के तहत कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या मामले में प्रवीण सिंह उर्फ बब्लू पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी जरासी थाना चन्दवक जौनपुर, गोपाल सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी जहरौली थाना जलालपुर जौनपुर, देव शंकर सिंह पुत्र प्रसिद्ध नरायण सिंह निवासी तरांव थाना चन्दवक जौनपुर, प्रेम शंकर तिवारी पुत्र राम अवतार तिवारी निवासी मधुवनी थाना खानपुर गाजीपुर, पंकज सिंह पुत्र स्वामी नाथ सिंह निवासी दुम्मा थाना चन्दवक जौनपुर, सत्येन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी थुन्नी थाना चन्दवक जौनपुर, राम आशीष यादव पुत्र गामा यादव निवासी मठिंया थाना खानपुर गाजीपुर, सरोज यादव पुत्र बच्चू यादव निवासी जैतपुर थाना सैदपुर गाजीपुर तथा शेष नाथ सिंह पुत्र कन्हैया सिंह निवासी जरासी थाना चन्दवक जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक सक्सेना ने बताया कि 23 मई को प्रातः 10.30 बजे तरांव मोढ थाना चन्दवक जौनपुर में उक्त अपराधियों द्वारा ताबडतोड फायरिंग करके दिनदहाडे उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी विनय कुमार सिंह पुत्र स्व0 रुद्रदेव सिंह निवासी हबुसहीं थाना चन्दवक जौनपुर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राधेश्याम सिंह पुत्र केदार सिंह की निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना चन्दवक पर धारा 147,148,149,302,120-बी भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। एसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को शाबाशी दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन