• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेल हादसा: मरने वालों की संख्या 151 हुई

Posted on: Thu, 24, Nov 2016 10:11 AM (IST)
रेल हादसा: मरने वालों की संख्या 151 हुई

कानपुर: कानपुर ट्रेन हादसे में मृृतकों की संख्या 151 हो गई। 2 शवों के आधे-आधे हिस्से मिले हैं। पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शवों को अलग करते वक्त कपड़े को खोला गया तो शव का उपरी हिस्सा एक पुरूष का था, जबकि शरीर का निचला हिस्सा एक महिला का था। कानपुर के सीएमओ डा. रामायण प्रसाद के अनुसार कानपुर देहात के माती अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में जब डीप फ्रीजर में रखने के लिए एक शव के कपड़े को खोला गया तो उसमें शव का उपरी हिस्सा पुरूष का था। वहीं निचले हिस्से में किसी महिला के पैर के थे, क्योंकि उन पैरों में पायल पहनी हुई थी और बाकी के अंग भी महिलाओं के थे। यह शव अज्ञात था। इससे पता चलता है कि शवों की गिनती में जिन्हें हम लोग 150 मान रहे थे वह अब 151 हो गई है, क्योंकि जिस पुरूष का उपरी हिस्सा है वह एक अलग यात्री है और जिस महिला के पैर है वह दूसरी यात्री है।

उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्यकर्मी यह तलाश कर रहे है कि पुरूष के पैर कहां है और महिला का धड़ कहां है। कई शवों के अंग गायब है किसी का हाथ नहीं है तो किसी का पैर गायब है। माती के डाक्टर और मेडिकल स्टाफ इस मामले की जांच कर रहे हैं। यादव ने बताया कि मृतकों का ट्रेन से मिला सारा सामान मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में रखवा दिया गया है। इन सामानों में करीब 125 बैग ब्रीफकेस थे जिनमें से करीब 25 बैग ब्रीफकेस लोग ले गए है। बाकी वहीं रखे गए हैं, जो लोग सामान लेने आ रहे है। उनसे पहचान पूछकर सामान वापस किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।