• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नवरात्र पर विशेष

Posted on: Fri, 30, Sep 2016 8:42 PM (IST)
नवरात्र पर विशेष

आगरा: (विष्णु गुप्ता) मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण नवरात्र नौ दिन की बजाय 10 दिन होंगे। नवरात्र पर देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। बात करें आगरा की तो शहर में शक्ति स्वरूपा के नौ मंदिर हैं। नवरात्र पर इन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है।

मंदिरों में उमड़ती है भक्तों की भीड़, ये मंदिर प्राचीन हैं

कोई 150 वर्ष पुराना तो कोई 300 वर्ष पुराना है। मान्यता है कि हर मंदिर में विराजमान देवी मां की भक्तों पर अनंत कृपा बरसती है। यही कारण है कि यहां आने वाले भक्तों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। नवरात्रों में तो आगरा के विभिन्न हिस्सों में स्थित इन नौ मंदिरों पर विशेष आयोजन होते हैं।

पुराना पथवारी मैया का मंदिर

एमजी रोड पर नालबंद चैराहा स्थित प्राचीन पथवारी मैया के मंदिर में भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर की स्थापना को 300 से अधिक वर्ष हो चुके हैं, लेकिन माता की मूर्ति जैसी थी, वैसी ही है। मंदिर कमेटी के संरक्षक 90 वर्षीय कमल सिंह ने बताया कि इस मंदिर में उनके पूर्वज पूजा किया करते थे। प्रजापति समाज द्वारा इस मंदिर की स्थापना कराई गई थी। यहां 72 वर्ष पूर्व जागरण की परम्परा शुरू हुई इसके साथ ही 32 वर्षों से हर वर्ष मेले का आयोजन नवरात्रों के दौरान किया जाता है।

पुराना चामुंडा देवी का मंदिर

राजामंडी में 300 वर्ष पुराना चामुंडा देवी का मंदिर है। इस मंदिर में चामुंडा माता की मूर्ति है। यहां हर वर्ष नवरात्र के नौ दिन विशेष पूजा अर्चना का दौर चलता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट