• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन

Posted on: Mon, 23, May 2016 7:39 PM (IST)
25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) मण्डलायुक्त इलाहाबाद मण्डल, इलाहाबाद राजन शुक्ल ने विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 47 बिन्दुओं वाली योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक करते हुये निर्माण कार्यो को समय से पूरा न करने के लिये कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी फटकार लगायी। राष्ट्रीय निर्माण विभाग के विरूद्ध आर0सी0 जारी करने का निर्देष दिया। लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अभियन्ताओं को चेतावनी जारी कर सचेत किया गया है। विकास भवन की बैठक में मुख्यमंत्री की 47 बिन्दुओं की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये आयुक्त महोदय ने जल निगम अधिकारी से कहा कि वे योजनाओं में गुणवत्ता का विषेष ध्यान दे और धनराषि के उपलब्ध होने की स्थिति में निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिष्चित करें।

आज उन्होनें विभिन्न प्रकार की पेंषन, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, षिक्षा, वन, राजस्व प्रषासन, कर एवं करेत्तर योजनाओं तथा विद्युत सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। नहरों की सिल्ट सफाई, गर्मी में तालाबों के भरने का भी उन्होनें समीक्षा की। ब

कलेक्ट्रेट स्थित बार एसोसिएषन के लिये निर्मित सुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट में निर्माणाधीन सुलभ शौचालय की प्रगति को भी देखा तथा कहा कि जल्दी से जल्दी निर्मित कर इसको प्रयोग लायक बनाया जाय।

मण्डलायुक्त महोदय महिला अस्पताल में जाकर स्थित विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किये। मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ में आई0ए0एस0 के लिये चयनित होने वाले होनहार योगेष, लोकेष, माधवी, क्षमा एवं संजय यादव को भी मण्डलायुक्त ने सम्मानित किया। पर्यावरण कार्यो के लिये सक्रिय रहने पर पर्यावरण सेना के अध्यक्ष अजय क्रान्तिकारी को भी सम्मानित किया गया।

आयुक्त महोदय ने तहसील पट्टी का निरीक्षण किया एवं तहसील परिसर में निष्प्रयोज्य सामान पड़े हुये थे। इसके निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी पट्टी को निर्देषित किये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार