• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पहले होली में नंगा कर देते थे

Posted on: Wed, 23, Mar 2016 6:11 PM (IST)
पहले होली में नंगा कर देते थे

इटावा: पहले होली खेलते समय कपडा फाडकर नंगा कर देते थे। कीचड में डाल देते थे। रंग की टंकी में डुबो देते थे, लेकिन समय के साथ लोगों ने अपनी आदतों में बदलाव किया और अब साफ सुथरी होली खेली जाने लगी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई में होली के यह संस्मरण सुनाए।

अपने पुत्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सैफई पहुंचे यादव ने कहा कि उनके बचपन में होली में कपडे फाडकर लोगों को नंगा कर दिया जाता था। किसी- किसी के बदन पर तो नेकर तक नहीं बचती थी। रंग भरे टैंक में फेंक दिया जाता था। जो बहुत शरारती होता था उसे युवकों के झुण्ड गन्दे पानी में फेंक देते थे। उन्होंने कहा कि समय बदला है।

वह राजनीति में सक्रिय हुए और उन्होंने होली की इस गलत परम्परा को बन्द कराया। पहले की अपेक्षा अब साफ सुथरी होली खेली जाती है। यादव ने अपने गांव से ही सभी को होली की बधाई दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध