• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम घोषित

Posted on: Sun, 08, Nov 2015 7:56 PM (IST)

ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम घोषित

प्रतापगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट अमृत त्रिपाठी ने जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों (जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 06 माह से अधिक है उन्हें छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन, जो माननीय न्यायालय स्थगनादेश से बाधित न हो उनके कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में ग्राम प्रधानों तथा उनके सदस्यों का निर्वाचन 04 चक्रों में कराया जायेगा। प्रथम चक्र में आसपुर देवसरा, पट्टी, बाबा बेलखरनाथ धाम, गौरा और शिवगढ़ विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों का चुनाव होगा जिसमें 16 नवम्बर से 17 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन दाखिल होगा और नामांकन पत्रों की जांच 18 नवम्बर से 19 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी जबकि उम्मीदवारी वापस 20 नवम्बर 2015 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हो सकती है। प्रतीक आवंटन 20 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा और इस चरण का मतदान 28 नवम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक सम्पन्न होगा। इसी प्रकार द्वितीय चक्र में मंगरौरा, मान्धाता, सदर और सण्ड़वा चन्द्रिका विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों का चुनाव होगा जिसमें 19 नवम्बर से 20 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन दाखिल होगा और नामांकन पत्रों की जांच 21 नवम्बर से 22 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी जबकि उम्मीदवारी वापस 23 नवम्बर 2015 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हो सकती है। प्रतीक आवंटन 23 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा और इस चरण का मतदान 01 दिसम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक सम्पन्न होगा। तृतीय चक्र में विकास खण्ड सांगीपुर, लालगंज, लक्ष्मणपुर और रामपुर संग्रामगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों का चुनाव होगा जिसमें 21 नवम्बर व 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन दाखिल होगा और नामांकन पत्रों की जांच 24 नवम्बर व 26 नवम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी जबकि उम्मीदवारी वापस 27 नवम्बर 2015 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हो सकती है। प्रतीक आवंटन 27 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा और इस चरण का मतदान 05 दिसम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक सम्पन्न होगा। अन्तिम व चतुर्थ चक्र में विकास खण्ड कालाकांकर, कुण्डा, बिहार व बाबागंज विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों का चुनाव होगा जिसमें 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन दाखिल होगा और नामांकन पत्रों की जांच 29 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी जबकि उम्मीदवारी वापस 01 दिसम्बर 2015 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक हो सकती है। प्रतीक आवंटन 01 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा और इस चरण का मतदान 09 दिसम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक सम्पन्न होगा।

सभी चक्रों के मतदान की मतगणना 12 दिसम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। सभी चक्रों में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्डों के मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्डों में निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। चुनाव समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों मेें भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।