• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महात्मा विदुर कुटी का दर्शन करने पहुंचे थे सीएम योगी, गाड़ी खराब हुई तो अफसरों के हाथ पांव फूले

Posted on: Sun, 04, Sep 2022 10:15 AM (IST)
महात्मा विदुर कुटी का दर्शन करने पहुंचे थे सीएम योगी, गाड़ी खराब हुई तो अफसरों के हाथ पांव फूले

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे हैं। उन्होने देर रात विदुर कुटी पहुचकर महात्मा विदुर की प्रतिमा का पूजन किया। साथ ही वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों का कुशलक्षेम पूछा। सीएम ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही मंडावर रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन का लोकार्पण किया। मालन नदी के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया और वहां पर पौध रोपण कर एक जनसभा को संबोधित कर बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

वहां महात्मा विदुर हाल का लोकार्पण करते हुए जनप्रतिनिधियों से मीटिंग की। सीएम ने विदुर कुटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा वहां स्थित मंदिर में जाकर महात्मा विदुर को नमन किया गया। तदुपरांत उन्होंने वहां स्थित वृद्धा आश्रम का भी मुआयना किया और वहां प्रवास कर रहे वृद्धजनों से हालचाल पूछा। उन्होंने विदुर कुटी स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध प्राचीन ग्रंथों का अवलोकन करते हुए वहां प्राचीन ग्रंथों, महात्मा विदुर से संबंधित अभिलेखों के संग्रहालय की प्रशंसा की।

सीएम की गाड़ी खराब हुई

विदुर कुटी का दर्शन कर लौटते समय सीएम की गाड़ी अचानक खराब हो गई। सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गये। काफिला रूकते ही सुरक्षाकर्मियों ने उस गाड़ी को घेर लिया और सीएम को निकालकर दूसरे गाड़ी में बैठाया। इसके बाद काफिला रवाना हुआ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़