• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पुलिस ने किया अलका जौहरी हत्याकांड का खुलासा

Posted on: Fri, 22, Jan 2021 2:08 PM (IST)
पुलिस ने किया अलका जौहरी हत्याकांड का खुलासा

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा)ं बीते दिनों हुए अलका हत्याकांड के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। अभियुक्त के कब्जे से लाखों रूपये कीमत के जेवरात, मृतका का पैन कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया है। बीते 17 जनवरी की सायं कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे एक महिला का शव लावारिस हालत में मिला था।

बाद में मृतक महिला की शिनाख्त नगर की वैशाली कालोनी निवासी अलका जोहरी (38) पत्नी कमल जोहरी के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और नाक दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी। मामले में मृतका के भाई अनुज जौहारी द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप कर हत्या का शक कुछ दिन पूर्व उसके घर में किराये पर रहने वाले मुरादाबाद के ग्राम मझौली निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम पर जाहिर किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी। घटना के बावत आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज में मृतका जोगेन्द्र के साथ स्कूटी पर जाती दिखाई दी।

पुलिस ने बीते रोज आरोपी जोगेन्द्र को निरंकारी राईस मिल के पास से स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 28450 रूपये की नकदी समेत दो मोबाइल फोन, मृतका का पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, स्कूटी के अंदर रखे लाखों रूपये के कीमत जेवरात बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी जोगेन्द्र ने मृतका अलका जोहरी की हत्या करना भी कबूल कर लिया। अलका जोहरी हत्याकांड का खुलासे में पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में मृतका अलका जोहरी के भाई अनुज जोहरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कातिल की तलाश जारी कर दी थी।

मुखबिर की सटीक सूचना पर निरंकारी राइस मिल के पास से मय स्कूटी के जोगेंद्र सिंह पुत्र सीता राम निवासी ग्राम मझौली थाना मझोला जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में जोगेंद्र सिंह अलका जोहरी के मकान में किराए पर रहता था। इसी के दौरान जोगिंदर सिंह का अलका से नज़दीकियां बढ़ने लगी योगेंद्र सिंह तंत्र मंत्र का कार्य करता है। और भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाता है।

इसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में अलका जौहरी भी इसके झांसे में आ गई और तंत्र मंत्र के सहारे अलका जोहरी से जोगेन्दर सिंह ने जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान जब जोगिंदर को आभास हुआ कि अलका उसके गले पड़ने जा रही है तो अलका को ठिकाने लगाने का मन बनाते हुए उसने 17 जनवरी को उसको एक सुनसान इलाके ग्राम मिस्सरवाला ले जाकर उसी के शॉल से गला घोट कर हत्या कर दी। आज एएस पी राजेश भट्ट ने अपने कार्यालय में हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर ज्वेलरी नगदी व स्कूटी बरामद करते हुए उसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार