• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सारे पास निरस्त, निर्धारित वाहन घर तक पहुंचायेंगे भोजन

Posted on: Wed, 08, Apr 2020 9:10 AM (IST)
सारे पास निरस्त, निर्धारित वाहन घर तक पहुंचायेंगे भोजन

वाराणसीः (शिवम सिंह चौहान) आवश्यक वस्तुओं व भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिये स्थानीय प्रशासन ने लिए हैल्प लाइन नंबर जारी है। राशन किट या भोजन पैकेट या अन्य सामग्री वितरण हेतु उपलब्ध कराए जाने के लिए लोग हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, फ़ूड सेल का वाहन स्वयं आ कर सामग्री उपलब्ध करायेगा। पहले जिन संस्थाओं या व्यक्तियों को जो पास जारी हुए थे, वे कल से स्वतः निरस्त समझे जाएंगे।

केवल उनके माल वाहक वाहन के ही पास वैद्य माने जाएंगे। यह आदेश जिलाधिकारी ने दिये हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से राशन और भोजन बांटने वाले लोगो और संस्थाओं के द्वारा बहुत अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके सामग्री बांटी जाती है। सामग्री प्राप्त करने वाले लोगो द्वारा बहुत अधिक भीड़ लगा कर छीना झपटी की जा रही है।

इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 8 अप्रैल से कोई भी संस्था या व्यक्ति सीधे कोई भी राशन किट या भोजन पैकेट या कोई भी अन्य सामग्री किसी व्यक्ति को नही बांटेगा, न ही इसके लिए किसी मोहल्ले गली या सड़क पर जाएगा। वाराणसी में पहले से ही सामग्री या भोजन पैकेट उपलब्ध कराने वालों के लिए हैल्प लाइन नंबर जारी है। वे लोग इस हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, फ़ूड सेल का वाहन स्वयं आ कर सामग्री प्राप्त कर लेगा। जहां फ़ूड सेल स्वयं कहेगी वहां संस्था भोजन के पैकेट सीधे बताये गए थाने पर दे सकेंगी।

यह वितरण केंद्रीयकृत रूप से फूड् सेल द्वारा या थानों के द्वारा उन इलाकों में कराया जाएगा जहा तक अभी सामग्री नही पहुंची या जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसी संस्थाओं या व्यक्तियों को जो पास जारी हुए थे, वे कल से निरस्त समझे जाएंगे। केवल उनके माल वाहक वाहन के ही पास वैद्य माने जाएंगे। सभी संस्थाओं को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जहाँ भोजन बनाया जाता है वह भोजन बनाने वाले रसोइयों या पैकिंग करने वालो के अलावा 2 लोगो से अधिक व्यक्ति न रहें। सभी थानों को निर्देशित किया जा रहा है कि ये कम्युनिटी किचन लोगो के इकठ्ठे होने के स्थान न बनें। ि

जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी जनपद में लगभग 2500-3000 भोजन की आवश्यकताओं वाले परिवारों को प्रतिदिन भोजन 5 वाहनो से दो समय उपलब्ध कराया जा रहा है। 0542-2283305 निराश्रित व्यक्तियों, समूह की सूचना हेतु (जिन्हें भोजन की आवश्यकता है) जिस किसी को भी निराश्रित व्यक्ति या ऐसे परिवारो की जानकारी मिले जिसके पास भोजन बनाने के संसाधन न हों वे लोग इस लैंडलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं। और कोई सूचना इस नम्वर पर नही ली जाएगी।

0542-2283306 निराश्रितों हेतु भोजन की सहायता प्रदान करने के लिये। जो व्यक्ति या संस्था किसी को पका पकाया भोजन देना चाहते हैं या ड्राई राशन देना चाहते हैं वे इस लैंडलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं। जो लोग या संस्था किसी को भी भोजन या राशन अपने स्तर से दे रहे हैं या दे चुके हैं वो भी कृपया इस नंबर पर सूचना दे कर अपने प्रयासों से अवगत कराएं ताकि समेकित विवरण पूरे जनपद का संकलित किया जा सके। 7518102812 व्हाट्सएप्प नंबर इस नंबर पर ऊपर दी गई दोनों हेल्पलाइन के डिटेल मैसेज प्राप्त किये जायेंगे। लोकेशन, फ़ोन न. आदि का आदान प्रदान करने के लिए इस नंबर की सहायता ली जाएगी। ये केवल व्हाट्सएप्प नंबर है। प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार