• Subscribe Us

logo
27 मई 2024
27 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाहर से आने वालों की संख्या 300 से पार

Posted on: Thu, 26, Mar 2020 6:45 PM (IST)
बाहर से आने वालों की संख्या 300 से पार

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) कोविड 19 को लेकर प्रशासन मुस्तैद है, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है, बाहर से आने वालों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी ताकत झोंके हुए है। जनपद में फरवरी से अब तक विदेश से लौटने वालों की संख्या 300 पहुंच गई है। इनमें से 191 की लगातार निगरानी की जा रही है।

28 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, उन्हें 28 दिनों तक उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन में रखा गया। 81 ऐसे भी थे, जिनका पता सही से मिल नहीं पाया था। मगर, इनमें से भी अधिकांश को खोजकर उनका परीक्षण किया जा रहा है। रायबरेली के खीरो क्षेत्र के अंतर्गत गुड़गांव से लौटा युवक सीएचसी जांच कराने पहुंचा। उसे सर्दी, बुखार था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां भी उसमें कोरोना के लक्षण न मिलने पर आवश्यक हिदायत देकर घर में रहने को कहा गया है। जगतपुर क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स केरल से, दो अहमदाबाद और एक मुंबई से वापस आये है सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने प्रशासनिक अमले को दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस का दावा, 300 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन ्र विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम से किया बालू खनन रोकने की मांग Gorakpur: सही उम्र में शादी, गर्भधारण व गर्भसमापन में निर्णय का अधिकार, यौन संक्रमण से बचाव चुनौती मासिक धर्म आना कोई दोष नहीं, बिंदास लगाइये ‘‘पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड’’ का हैशटैग Deoria: देवरिया में बोले प्रधानमंत्री, बुढ़वा मंगल को खुलेगा देश की किस्मत का पिटारा