• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झासीं में युवक से 70 लाख व गहने बरामद

Posted on: Mon, 08, Apr 2024 8:44 AM (IST)
झासीं में युवक से 70 लाख व गहने बरामद

यूपी डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर बरती जा रही सतर्कता के तहत झांसी में चल रही चेकिंग में एक युवक से 70 लाख रुपए कैश और 28 लाख रुपए के गहने बरामद हुए हैं। युवक दिल्ली का रहने वाला है और सर्राफा बाजार से दिल्ली जा रहा था। पूछने पर वह पैसों और गहनों के बारे में सही से जबाव नहीं दे पाया। पुलिस ने रकम और गहने सीज करते हुए कोषागार के सुपुर्द कर दिया।

मामले की इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग करेगा। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम को एफएसटी व नवाबाद पुलिस संयुक्त रूप से अशोक तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। शाम करीब 7ः30 बजे एक युवक वहां से निकला। जिसके पीठ में एक बैग था। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने चेकिंग की। बैग के अंदर से 70 लाख 56400 रुपए कैश और 436.51 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए। पकड़े गए युवक की पहचान दिल्ली के करोलबाग, शंकरपुरा निवासी शांति करात (40) के रूप में हुई। वह रुपए और गहनों के बारे में संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। तब उसके रुपए और गहनों को सीज कर दिया गया। इससे पहले एफएसटी व कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 13 लाख रुपए कैश बरामद कर सीज किए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत