• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान

Posted on: Sun, 05, May 2024 8:27 AM (IST)
डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शनिवार को कैली अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के स्टाफ और प्रशिक्षुओं सहित 22 ने लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने किया। रक्तदान में शामिल सभी को धन्यवाद देते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि रक्तदान महादान है।

इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ऐसा करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। इस तरह के शिविर में जो रक्तदान किया जाता है वह गरीबों के जीवन बचाने के काम आता है इसलिए मानवता के नाते भी रक्तदान हम सभी को अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है साथ ही कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ रविनाथ, डॉ गोविन्द, वंदना चौधरी, सरिता चौधरी, कुलदीप चौधरी, अलीउद्दीन खान, मो. इमरान, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, अमनसेन सहित चिकित्सा विभाग की टीम उपस्थित रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट