• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये सहयोग करें सभी दल- डीएम

Posted on: Tue, 12, Mar 2024 10:01 AM (IST)
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये सहयोग करें सभी दल- डीएम

बस्ती 11 मार्च। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करेंगा। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या से उनको तत्काल अवगत करायें।

उन्होने अपील किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। उन्होने कहा कि वीवीपैट मशीन के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का सभी चारों तहसील में प्रत्येक कार्यदिवस में प्रदर्शन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति वहॉ जाकर मतदान करके इसकी परख कर सकता है। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गयी है। इसमें अशुद्ध फोटो, नाम, उम्र, डुप्लिकेट नाम या अन्य प्रकार की अशुद्धियों की संशोधन कराने के लिए संबंधित तहसील में लिखित में सूची प्रदान करें।

इसका संशोधन करने का अभी भी मौका है। उन्होने कहा कि निर्वाचन की संवेदनशीलता के संबंध में समय से जानकारी उपलब्ध करायें। बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम कमलेश चन्द्र ने किया। उनके द्वारा सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की प्रति उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों ने अपने सुझाव भी दियें। बैठक में विवेकानन्द मिश्र, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रामसुभाष वर्मा, के.के. तिवारी, जयहिन्द गौतम, राजमणि पटेल, अशर्फी लाल, उदयभान चौधरी, मनोज कुमार राजभर, जयप्रकाश के साथ-साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुहन पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, सुभाष सिंह उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।