• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

सरकार बदलेगी तो बख्शे नही जायेंगे लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले

Posted on: Sat, 30, Mar 2024 10:11 AM (IST)
सरकार बदलेगी तो बख्शे नही जायेंगे लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले

नेशनल डेस्कः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इनकम टैक्स द्वारा पार्टी को भेजे गये नये नोटिस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1823 करोड़ का नया नोटिस भेजा है।

इसको लेकर कांग्रेस पार्टी आग बबूला हो गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान का नया नोटिस उसे जारी किया है।

पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया जिन मापदंडों के आधार पर कांग्रेस को जुर्माने के नोटिस दिए गए हैं उन्हीं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी से 4600 करोड़ रुपये से आधिक के भुगतान की मांग करनी चाहिए। माकन ने से कहा, “कल हमें आयकर विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नया नोटिस मिला। पहले ही आयकर विभाग ने हमारे बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।“ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु किया जा रहा है। माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर की स्थिति को खत्म करने के लिए यह सब किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।