• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कार्तिक पूर्णिमा के दौरान 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत

Posted on: Wed, 13, Nov 2019 9:24 AM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा के दौरान 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत

राजस्थान डेस्कः बीगोद के पास त्रिवेणी संगम पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने गये परिवारों के 5 बच्चे डूब गए। एक लड़के और दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां बनास-मानसी और बेड़च नदियों के संगम स्थल त्रिवेणी पहुंचे बड़ला निवासी बनवारी (12) पुत्र रामेश्वरलाल सालवी, उदलियास निवासी रानू (13) पुत्री शंभू सेन और बड़ला निवासी सांवरी (11) पुत्री उदयलाल सालवी, बड़ला की ही सीमा (13) पुत्री प्रभुलाल सालवी और उदलियास निवासी खुशबू (11) पुत्री शंभू सेन नहा रही थी। नहाने के दौरान ये बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए। लोगों ने वहां तैनात बीगोद थाने के हैड कांस्टेबल गोपाललाल को इसकी सूचना दी।

हैड कांस्टेबल ने तत्काल ही संगम में छलांग लगाकर रानू को निकाला। उसकी कुछ समय में मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति और गोताखोरों ने दूसरे बच्चों को बाहर निकाला। सोनू का शव मांडलगढ़ अस्पताल भिजवाया, जबकि अचेतावस्था में सीमा, खुशबू और बनवारी को भीलवाड़ा रैफर कर दिया। भीलवाड़ा अस्पताल में बनवारी की भी मौत हो गई। बनवारी का शव पोस्टमार्टम के लिए बीगोद अस्पताल भिजवा दिया गया। दूसरी ओर, दोपहर में एक बालिका सांवरी सालवी का शव भी गोताखोरों ने निकाल लिया। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।