• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सांसद अफजाल अंसारी ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल

Posted on: Wed, 25, Sep 2019 9:06 AM (IST)
सांसद अफजाल अंसारी ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जिले में आई बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। वही पिछले कई दिनों से बाढ़ प्रभावित गांवों में दौरा कर रहे गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने सरकारी राहत कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्‍होंने मंगलवार को जनपद के उन विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जहां अब तक सरकारी मदद मुहैया नहीं हो पाई है।

सांसद अफजाल अंसारी ने स्वयं के प्रयास से भारी तादाद में राहत सामग्री भेजवाई। सांसद प्रतिनिधि मन्नू अंसारी ने बताया कि करण्डा ब्लॉक के धरम्मरपुर, सराय मोहम्मदपुर, सोकनी, बड़हरिया, तुलसीपुर, महाबलपुर, मलपुरवा, गजाधरपुर, करकटपुर तथा जमानिया ब्लॉक के दुहिया, सरैया, गरूआ मकसूदपुर, भागीरथपुर, गड़हा छानबे, मलसा कला, रामपुर पट्टी सरनाम खान, मेदनी चक नंबर 1 एवं रेवतीपुर ब्लाक के कालूपुर, बवाड़ा, भिक्खी चौरा, युवराजपुर, मेदनीपुर, ताड़ीघाट आदि गांवों में सांसद अफजाल अंसारी द्वारा राहत सामग्री के पैकेट भिजवाए गए है।

बता दे कि इन पैकेटों में आटा, चावल, दाल, आलू, माचिस, तिरपाल, कम्बल आदि जरूरी सामान डाले गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी राहत सामग्री सरकारी नहीं बल्कि सांसद के खुद के प्रयासों द्वारा पीड़ितों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह 2016 की बाढ़ रही हो या 1978 की, सांसद अफजाल अंसारी और उनके परिवार ने हमेशा ऐसे पीड़ितों के दुख दर्द में साथ खड़ा रहने का काम किया है और यथाशक्ति मदद भी मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि आगे भी बाढ़ प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले सांसद अफजाल अंसारी ने विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद सरकारी मदद को नाकाफी बताया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत