• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चंदौली में मिला हथियारों का जखीरा, कनेक्शन रायबरेली से

Posted on: Thu, 25, Jul 2019 9:55 PM (IST)
चंदौली में मिला हथियारों का जखीरा, कनेक्शन रायबरेली से

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) बिहार के मुंगेर की बनी पिस्टलों का बड़ा जखीरा चंदौली में पकड़ा गया। बताया गया कि 23 पिस्टल और 46 मैग्जीन की डिलीवरी रायबरेली में होनी थी। उस खरीदार की खोजबीन में रायबरेली पुलिस लगी है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिली है।

मुरादाबाद के अभय प्रताप सिंह को जीआरपी चंदौली ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से पकड़ा था। जिसके बाद मामला एसटीएफ के संज्ञान में लाया गया। अभय ने बताया कि वह असलहे रायबरेली में किसी को बेचने वाला था। केवल असलहा सप्लाई के लिए उसे पांच से दस हजार रुपये मिलते हैं, मगर वह खरीदार का नाम नहीं बता सका। जब इस बाबत स्थानीय पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने जानकारी होने से इन्कार कर दिया, पुलिस के ही खुफिया तंत्र से संपर्क हुआ तो बताया गया कि चंद्र नगर का एक युवक असलहों का कारोबार करता है, जो हिस्ट्रीशीटर भी है।

पिस्टलों से भरा बैग लेकर अभय रायबरेली आया और खरीदार से मिला, मगर जब उसे असलहों का वाजिब मूल्य नहीं मिला तो वह पिस्टल से भरा बैग लेकर वापस लौट गया। तभी उसे जीआरपी ने पकड़ लिया। गौरतलब है रायबरेली एक वीवीआइपी क्षेत्र है जिससे इस मामले को ढीलाई से नही लिया जाना चाहिए। खैर जनपद पुलिस ने भी मुखबिरों और अपनी पुलिस टीम को अलर्ट किया है, ऐसी गतिविधियों और हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने के सख्त आदेश है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।