• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से मौत

Posted on: Fri, 28, Jun 2019 11:58 PM (IST)
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से मौत

बिजनौरः पुलिस पर आरोप लग रहा है कि गाड़ियों की चेकिंग के दौरान उसने एक शख़्स को इस तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया तो उन पर लाठीचार्च हुआ। पुलिस का कहना है कि जोगेंद्र नाम के शख़्स को चेकिंग के लिए रोका गया था, लेकिन वो खुद गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

दूसरी तरफ, जोगेंद्र के भाई मंजीत कुमार का कहना है कि गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। पुलिस ने जोगेंद्र की गाड़ी रुकवाई और कहा कि कागज दिखाओ। इसपर जोगेंद्र ने कहा कि थोड़ी देर में गाड़ी का कागज आ जाएगा। इस पर पुलिस वालों ने हाथापाई शुरू कर दी और घूसा मारा। जोगेंद्र ने मेरे पास फोन किया कि पुलिस ने मेरी छाती में घूसे मारे हैं। जब तक मैं वहां पहुंचता तबतक उसकी डेथ हो चुकी थी।

जब यह सब हुआ उस दौरान जोगेंद्र का लड़का भी साथ था। जोगेंद्र की मौत के बाद परिजनों ने थाने पर प्रदर्शन किया और तोड़-फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। पुलिस का कहना है कि जोगेंद्र को गाड़ी के कागज की चेकिंग के लिए रोका गया था, जहां वो गश खाकर गिर पड़ा और मौत हो गई। दरअसल हेलमेट के नाम पर जरा सी सख्ती शुरू हुई कि पुलिस ने ज्यादती शुरू कर दी। यदि समय रहते इस पर रोक नही लगा तो घटनायें और बढ़ सकती हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म