• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हवाई सेवा शुरू, यात्रियों का हुआ स्वागत

Posted on: Thu, 17, Jan 2019 10:36 PM (IST)
हवाई सेवा शुरू, यात्रियों का हुआ स्वागत

पिथौरागढ़ः (कुंदन शर्मा) पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी से सरकार की उड़ान योजनान्तगर्त हवाई सेवा गुरूवार से प्रारम्भ हो गयी है। इस शुभ अवसर पर नैनीसैनी हवाई पट्टी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विमान से प्रथम बार यात्रा कर पिथौरागढ़ पहुॅचे तथा पिथौरागढ़ से प्रथम बार विमान सेवा से पंतनगर तथा देहरादून यात्रा कर रहे सभी यात्रियों का फूलमालाओं के साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा टीका कर स्वागत किया गया। इस दौरान भीमराम एंड पार्टी द्वारा छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।

हैरीटेज एविएशन के द्वारा संचालित हो रही इस हवाई विमान सेवा के प्रथम यात्रा में देहरादून से बतौर यात्री यात्रा कर पहुंचे प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जनपद की वर्षों पुरानी यह मुराद पूर्ण हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस हवाई पट्टी के निर्माण में क्षेत्रीय जनता विशेष रूप से नैनीसैनी क्षेत्र के ग्रामीणों ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इससे पूर्व विमान से प्रथम उड़ान में देहरादून से पिथौरागढ़ नैनीसैनी हवाई पट्टी पहॅुंचने पर जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा सभी यात्रियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुंछ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिटेज एविएशन के ऑपरेशन बेस मैनेजर सुभाष अन्थवाल ने अवगत कराया कि यह विमान सेवा नियमित संचालित होगी इस हेतु ऑनलाइन बुकिंग लगातार जारी है।

शुभारंभ अवसर पर एअरपोर्ट मैनजर, उपजिलाधिकारी सदर एसके पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक विमल आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र बल्दिया, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, भाजपा जिला महामंत्री गिरिश जोशी, महिमन कन्याल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश देवलाल, गोविन्द महर, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामन्त, हैरीटेज के कैप्टन अनूप काचरू, कैप्टन विवके पुनिया, राहुल गौतम, कुमार कोमुद, केसकर, स्वेता दिगारी, खीम सिंह अधिकारी, गोपाल डीनिया समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट