• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

विर्सजन के दर्द आज भी

Posted on: Tue, 18, Sep 2018 10:50 PM (IST)
विर्सजन के दर्द आज भी

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) 11 सितंबर 2011 को सूर्य अस्तचल की ओर था, मोक्षदायिनी, महानंदा और तिस्ता शांत हो रही थी, लेकिन सब मोक्षदायिनी नदियों की ओर भाग रहे थे, समय था, सृष्टी के यांत्रिक वस्तुओं के निर्माता भगवान विश्वकर्मा के विर्सजन का। शाम ढलते ही 6.10 मिनट पर आये 6.9 की तीब्रता वाले भूकंप ने भगवान के जयकारे को हाहाकार में बदल दिया। धरती के हिलने की आज 7 वीं वर्षगांठ है। करीब 30 से 40 सेकेंड तक धरती हिलने में 76 लोग काल के गाल में समा गए। 18 सितंबर 2011 की रात कितनी भयानक थी।

संचार सेवा ठप, विद्युत आपूर्ति ठप और लोग घरों को छोड़ कर आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए। पूरी रात हाहाकार और अस्पतालों में भारी भीड़ के बीच लोगों को अपनों की तलश, जो मिला तो राहत, जो नही मिला उसका दर्द कितने लोग अपनों से बिछडे इसका आकलन अस्पतालों की चीख से समझ आ रहा था। सबसे अहम बात यह रही की सिक्किम को देश से जोडने वाली सडक एनएच 31 पर रंगपों से सेवक के बीच करीब 100 जगहों पर छोटा बड़ा भूस्खलन होने के कारण रास्ता पूरी तरह से ठप हो गया था। केन्द्र व राज्य सरकार ने रातों रात सेना की मदद ली और राहत बचाव शुरुआत की।

इन्द्र देव भी ले रहे परीक्षा

11 सितंबर 2011 दिन रविवार को आए भूकंप के बाद हो रही वर्षा के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, बावजूद इसके सेना के जवानों ने दुर्लभ जगहो से लोगों को बचाया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार