• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाती मऊ नगर पालिका

Posted on: Tue, 16, Jan 2018 9:51 AM (IST)
स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाती मऊ नगर पालिका

मऊः (सईदुज़्ज़फर) सफाई व स्वच्छता अभियान के चाहे जितने भी वादे और दावे कर लिये जाएं सब खोखले ही साबित हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं नगरपालिका के वार्ड नंबर 30 डोमन पुरा (धोबियाना) मोहल्ले की जहां प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। अगर आप यहाँ का नज़ारा देखेंगे तो खुद दंग रह जाएंगे, यहां नालियों की सफाई तो की गयी लेकिन दोनों तरफ की नालियों का सिल्ट निकाल कर बीच रास्ते में ऐसे फैला दिया गया है कि लोगों का रास्ता चलना भी दुश्वार हो गया है।

नाली के निकले हुए सिल्ट की दुर्गंध व रास्ते में पड़े कचड़े से स्थानीय निवासियों का रहना दुभर हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि तीन दिन हो चुका है, राहगीरों का राह चलना मुश्किल है लेकिन नगरपालिका के किसी कर्मचारी या सभासद का ध्यान इधर नहीं जा रहा है, जबकि इधर ही से वार्ड नम्बर 30 के सभासद ज़हीर सेराज का प्रतिदिन गुज़रना भी होता है।

लोगों का कहना है कि अगर यही कचड़ा एक तरफ रखा गया होता तो ये दिक्कत नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और इसे पूरे रास्ते पर फैला कर रख दिया गया है। अब देखना यह है कि मऊ को माडल शहर बनाने वालों और सफाई व स्वच्छता अभियान का दावा करने वालों का ध्यान इधर कब जाता है या कि ऐसे ही शहरीयों को कुड़े के बीच रहने के लिए मजबूर किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।