• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी को सम्मानित करेंगे महामहिम

Posted on: Sat, 11, Nov 2017 9:16 AM (IST)
आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी को सम्मानित करेंगे महामहिम

वाराणसीः (विकास राय) संस्कृत महाकवि तथा साहित्यशास्त्र के मूर्धन्य विद्वान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इमेरिटस प्रोफेसर आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी को मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृत कविता के लिए राष्टी्रय कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया है। आपको यह सम्मान महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 10 नवम्बर को संत कबीर दास जी की स्मृति में भोपाल में आयोजित सद्गुरु कबीर महोत्सव में प्रदान किया गया। सम्मान के अंतर्गत रुपये तीन लाख की राशि तथा सम्मान पट्टिका प्रदान की गयी। यह सम्मान प्रतिवर्ष भारतीय भाषाओं मे लिखित कविता हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किया जाता है।

आचार्य द्विवेदी ने संस्कृत कविता के क्षेत्र में सदी के महानतम संस्कृत महाकाव्य स्वातंत्र्यसंभवम की रचना की है जिसके 75 सर्गों में सन 1857 से प्रारंभ कर भारतवर्ष का आज तक का इतिहास प्रस्तुत है तथा इसमें उनके द्वारा निरंतर आगे के सर्गों में वर्तमान को लिखा जा रहा है। आचार्य द्विवेदी ने अब तक संस्कृत भाषा में तीन महाकाव्य, समसामयिक विषयों पर 20 खंडकाव्य तथा दो नाटकों की रचना की है। कालिदासग्रंथावली, भोजराज के शृंगारप्रकाश, भरतमुनी के नाट्यशास्त्र का अनुवाद तथा सम्पादन के साथ कालिदास शब्दानुक्रम कोश के निर्माण के लिए आप संस्कृत जगत में जाने जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।