• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यहां सक्रिय हैं हरियाली के दुश्मन

Posted on: Wed, 23, Aug 2017 8:32 PM (IST)
यहां सक्रिय हैं हरियाली के दुश्मन

अमेठीः (अवनीश कुमार श्रीवास्तव) अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में वन माफिया हरियाली पर कहर ढा रहे हैं। बैखोफ लकडहारे बाग के बाग नेस्तनाबूत कर दे रहे हैं। बताया जा रहा है हरे पेड़ों की कटान रोकने की जिनको जिम्मेदारी सौंपी गयी है वे भी इस धंधे में परोक्ष अपरोक्ष रूप से हिस्सेदार हैं। सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर पुलिस लकड़हारों को संरक्षण दे रही है और सुनियोजित तरीके से इलाके से हरियाली को वीरान बनाया जा रहा है।

सरकार जहां एक ओर हरियाली को लेकर गांव गांव शहर शहर पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बना रही वहीं मोहनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव में दिन दहाड़े बेखौफ लकडहारों द्वारा 3 हरे आम के पेड़ काटे जा रहे है। यही नही ये बेखौफ लकडहारे टैक्टर ट्राली के जरिये सडकों पर निकलने मे अपन आप को कतई असहज महसूस नहीं कर रहे है, जो विभागीय मिलीभगत को दर्शाता है। वन विभाग मोहनगंज के प्रभारी बीके सिंह ने कटान के प्रति अनभिज्ञता जताई तो वहीं मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोहनगंज शेखर सिंह लकडी लदे टैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी तिलोई डा बीनू सिंह ने कहा कि हरे पेडों की कटान किसी भी सूरत मे नहीं होने देंगे। जो भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।