• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गरीबों का प्रधानमंत्री हूं, भ्रष्टाचार, कालाधन, गरीबी मिटाकर रहूंगा

Posted on: Sat, 03, Dec 2016 9:01 PM (IST)
गरीबों का प्रधानमंत्री हूं, भ्रष्टाचार, कालाधन, गरीबी मिटाकर रहूंगा

दिल्ली/मुरादाबाद: (कविता तिवारी, सुधीर गोयल) मुरादाबाद में परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी दलों को ललकारते हुये कहा है कि आजादी के बाद 70 साल से जनता सरकारें जनता से लाइनें लगवाती रहीं, कभी राशन, तो कभी तेल या फिर गैस के नाम पर। दरअसल एटीएम और बैंकों पर नोटबंदी के फैसले के 25 दिन बाद भी लाइनें लगपे के कारण लगातार विपक्षी सरकार के ऊपर हमले करते आ रहे हैं। उन्होने जनता से कहा कि यह आखिरी लाइन है, नोटबंदी को पूरे देश में ठीक ढंग से लागू होने दें तो फिर कभी लाइन लगाने की नौबत ही नही आयेगी। उन्होने कहा कि इसी तरह जब जनधन खातों की शुरूआत हुई थी तो लोगों ने मजाक उड़ाया था। पीएम ने कहा कि ‘‘मै गरीबो को प्रधान मंत्री हूँ आज बड़े बड़े पैसे वाले गरीबो के पैर छू छू कर उनके खातों मे अपना काला धन डाल रहे हैं। आपने कभी सोचा था कि अमीर कभी गरीब के घर जा कर उसके खाते मे अपना पैसा डालेगा।‘‘

प्रधानमंत्री ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा डिजिटल इण्डिया की शुरूआत हो गयी है। देश भर में 40 करोड लोगों के पास स्मार्ट फोन है, उसे बटुये के रूप में इस्तेमाल करें, कम से कम ये 40 करोड़ तो एटीएम के बाहर लाइन न लगायें। एक बार भ्रष्टाचार और कालेधन पर करारी चोट करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश से बेइमानी, भ्रष्टाचार, कालाधन और गरीबी खत्म करके ही दम लेंगे। उन्हे सुनने और देखने वाले लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं में भारी उत्साी देखने को मिला।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन