• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देव दीपावली के मद्देनजर निर्देश जारी

Posted on: Sun, 06, Nov 2016 12:53 PM (IST)
देव दीपावली के मद्देनजर निर्देश जारी

वाराणसी: जल पुलिस पर आज वाराणसी के एसपी सिटी सीटी एडीएम देव दीपावली पर्व के मद्देननजर अधिकारियों ने नाविक समाज संघ की मीटिंग की और नौका संचालन को लेकर के कड़े निर्देश दिये। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने अपनी राय रखी। यह मीटिंग मांझी समाज और जिला प्रशासन के बीच हुई। बैठक में हुये निर्णय के अनुसार मुख्य रूप से सभी नावे अपने नंबर प्लेट लगाकर दीप दीपावली वाले दिन नौका संचालन करेंगे ऐसा ना पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी। सभी मोटर बोट बीच गंगा से चलेगी ना की गंगा किनारे से। छोटी नावे गंगा किनारे से चलेंगी, घाट से 10 मीटर की दूरी पर। मछली मारने वाली नाव में सवारी नहीं बैठेंगे। संख्या से ज्यादा यात्रियों को नौका पर बैठाने ओवरलोडिंग की वजह से अगर कोई दुर्घटना घटती है तो नाविक के ऊपर 302 के तहत मुकदमा करने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य रुप से मीटिंग में माझी समाज के विनोद निषाद, गुरु मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे। उन्होंने अपने तरफ से डाला छठ व देव दीपावली के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन को सहयोग करने मे सहमति जताई और कहा कि हम लोग अपने तरफ से सभी घाटों पर गोताखोर रखने की व्यवस्था स्वयं से करेंगे अगर कोई भी नाविक प्रशासन के आदेश को नहीं मानता है तो माझी समाज भी उसका सहयोग नहीं करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।