• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संक्रामक बीमारियों से बचाव को हुई बैठक

Posted on: Sun, 24, Apr 2016 8:06 PM (IST)
संक्रामक बीमारियों से बचाव को हुई बैठक

प्रतापगड़ (शिवेश शुक्ला): जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में 23 अप्रैल के रात्रि में गर्मी को देखते हुये संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं पानी की सुविधा के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पानी की प्रचुर उपलब्धता हेतु विचार विमर्श एवं निर्देशित किये कि सभी क्षेत्र में पानी के श्रोत चिन्हित किये जायें। नलकूप एवं पेयजल योजनाओं से सम्बन्धित सुविधाओं की मरम्मत की आवश्यकता देखकर उनकी मरम्मत करायी जाय ताकि पानी मिलता रहे। इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर से ही मरम्मत कराना उचित होगा। इसके लिये सूची मांगी गयी है, जिसे तुरन्त कैम्प कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाय। नहरों की सफाई माइनर से शुरूआत की जाय ताकि पानी आने पर आखरी छोर तक पानी पहुॅच जाय। मनरेगा से इसकी कार्ययोजना बनायी जाय एवं उस पर अमल किया जाय।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं के आहार पर विचार विमर्श किया गया जिसमें भूसे की उपलब्धता पूर्ण रूप से रखा जाय। इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी से इस प्राकृतिक प्रकोप पर उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों के बचाव हेतु विचार विमर्श किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इनके बचाव हेतु हर सम्भव सुविधा उपलब्ध रहे एवं इनसे सम्बन्धित दवाईयों की कमी न हो। जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक सहित सभी स्टाफ उपलब्ध रहे। विशेष कर ए0एन0एम0, हेल्थ विजिटर तथा आशा अपने-अपने क्षेत्र में इसका ध्यान रखें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0,रा0) पुनीत शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (भू0, रा0) राम सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 एस0पी0 सिंह, समस्त उपजिला मजिस्टेªट, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।