• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की चार सदस्यीय टीम भ्रमण पर

Posted on: Thu, 29, Oct 2015 1:40 PM (IST)
राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की चार सदस्यीय टीम भ्रमण पर

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) चतुर्थ राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की चार सदस्यीय टीम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंची। वित्त आयोग के प्रभारी अध्यक्ष डा0 बीके जोशी ने विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त स्थानीय निकायों के विभिन्न जनप्रतिनिधिया,ें अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक कर निकायों के संसाधनों पर चर्चा करने के साथ ही उनकी समस्यायें, जरूरते आवश्यकतायें आदि जानने के साथ ही समस्त मूलभूत सुविधाओें को बढ़ाने आदि के संबंध में आवश्यक सुझाव तथा प्रस्ताव मांगे। बैठक मे डा0 जोशी ने बताया कि स्थानीय निकायो को राज्य वित्त आयोग से मुख्य रूप से जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर धनराशि आवंटित की जाती है निकायों का अधिकार है कि वो स्वंय अपने स्तर से प्राप्त धनराशि का व्यय कर सकती है उन्होंने जनपद के स्थानीय निकायों से आये जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वह अपने निकाय क्षेत्रान्तर्गत जो भी आवश्यक व जनोपयोगी कार्य करना चाहते है वह आयोग को आंगन तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। उन्होेंने कहा कि राज्य के संसाधनोे मे से कितना अंश निकायोे को देना है यह कार्य राज्य वित्त आयोग द्वारा किया जाता है इस हेतु जनपदस्तर पर निकायों के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण आदि के जो भी प्रस्ताव हो उन्हें जनपदस्तर से वित्त आयोग को उपलब्ध कराया जाय उन्होंने निकायों से कहा कि वह अपने संसाधनों व आय को बढ़ाने के भी अलग से प्रयास करे वित्त आयोग पर ही निर्भर न हो।

बैठक मे आयोग की टीम द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों के विभिन्न सुझाव भी लिये गये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिथौरागढ़ खीमानन्द जोशी द्वारा अवगत कराया कि नगर पालिका पिथौरागढ़ अंतर्गत वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि मे से 27 लाख रू0 प्रतिमाह कर्मचारियों के वेतन मे धनराशि व्यय हो जाती है शासन द्वारा पूर्व मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1000 रू0 मासिक पेंशन को बढ़ाकर 8000रू0 प्रतिमाह लगभग बढ़ोतरी करने के कारण भुगतान किये जाने हेतु समस्यां पैदा हो रही है जिस कारण विकास कार्योें में धनराशि व्यय करने मेे कठिनाई आ रही है उन्होेने आयोग से अपील की कि वह अलग से प्रत्येेक वर्ष 2 करोड़ रू0 पेंशन भुगतान हेतु अलग से धनराशि उपलब्ध करायें उक्त समस्यां अन्य निकाय क्षेत्र से आये अधिकारियों द्वारा भी सामने रखी गयी इसके अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिथौरागढ़ द्वारा आयोग के समक्ष नैनीपातल मे कूड़ा निस्तारण हेतु आवंटित भूमि के स्थलीय विकास आदि के संबंध मे अतिरिक्त धनराशि दिये जाने व नगर मे भूमिगत कूड़ेदाने की स्थापना किये जाने हेतु भी धनराशि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक मे जनपद के विभिन्न निकाय क्षेत्रों से आये सभासदों द्वारा भी निकाय क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के संबंध मे जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सुझाव दिये गये डीडीहाट नगर पंचायत से आये अधिशासी अधिकारी डीके तिवारी ने आयोग के अध्यक्ष के सामने डीडीहाट मे कूड़ा निस्तारण की समस्यां के समाधान हेतु ट्रिटमैंट प्लान लगाये जाने, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने सहित अन्य प्रस्ताव रखे गये इसके अतिरिक्त बैठक मे विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर अनेक सुझाव दिये गये वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र के विकास हेतु जो भी कार्य किये जाने है उनके प्रस्ताव वित्त आयोग को उपलब्ध कराये जाय वित्त आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ भी बैठक कर चर्चा कर विभिन्न सुझाव दिये गये उन्होने ऊर्जा एवं उरेड़ा विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के प्रस्ताव राज्य स्तर से आयोग को भेजे जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे सामुदायिक भवन तथा पंचायत घरों की स्थिति के संबंध मे समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि जहां जहां भवनों की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव भी आयोग को भेज दिये जाये।

बैठक में आयोग के सदस्य एलएम पन्त, सीएमएस बिष्ट, अविकल थपलियाल, शोध अधिकारी बीसी सनवाल, पीडी डीआरडीए नरेश कुमार, सभासद भुवन जोशी, दिनेश सौन, भूपेश टम्टा, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, सभासद चंद्रकला खनका, समेत तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वित्त आयोग की टीम द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला कार्यालय सभागार में जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत, समस्त क्षेत्र प्रमुख पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न विशेषज्ञों स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ वार्ता करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म