• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शान्तिभंग में दो को जेल

Posted on: Fri, 27, Nov 2015 7:45 PM (IST)

लालगंज,प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): पंचायत चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस के तेवर सख्त दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली लालगंज इलाके से 100 नम्बर पर गोली मार देने की दी गई गलत सूचना के आरोप में एक को जेल की हवा खानी पड़ी है जबकि एक अन्य आरोपी को शान्ति भंग होने की आशंका में पाबंद कर जेल भेजा गया है। कोतवाली लालगंज में तैनात एसएसआई शिवाकान्त तिवारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम करीब 6.30बजे डगरारा गांव निवासी विनय पाण्डेय पुत्र स्व0 सूर्य नारायण पाण्डेय द्वारा 100 नम्बर पर सूचना दी गई कि गांव के ही उनके भाई सुनील पाण्डेय व हृदय नारायण पाण्डेय द्वारा उन्हे गोली मार दी गई है। सूचना पर सक्रिय हुए एसएसआई, एसआई आशुतोष तिवारी व मयहमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो छानबीन के दौरान गोली मारने की घटना महज अफवाह पाई गई। पुलिस के अनुसार मौके पर विनय पाण्डेय व सुनील पाण्डेय लड़ते-झगड़ते पाए गए। दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लालगंज लाया गया। मामले पर प्रभारी कोतवाल लालगंज बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि आरोपी द्वारा 100 नम्बर का दुरुपयोग करने पर उसके विरुद्ध एनसीआर दर्ज किया गया है। आरोपी विनय पाण्डेय ंव सुनील पाण्डेय से शान्ति भंग की पूर्ण आशंका को देखते हुए दोनों पर 151 के तहत कार्यवाई की गई। जिस पर एसडीएम कोर्ट से जमानत न मिलने पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।