• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झोलाछाप डाक्टर व गुर्गो ने पत्रकार को पीटा

Posted on: Sat, 02, Apr 2022 10:09 AM (IST)
झोलाछाप डाक्टर व गुर्गो ने पत्रकार को पीटा

सन्तकबीर नगरः धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार में एक पत्रकार को बंधक बनाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। धनघटा पुलिस हमलावरों के चंगुल से पत्रकार को किसी प्रकार बचाकर थाने लाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उक्त मामले में झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया था लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर छितौनी निवासी रवि प्रजापति एक टीवी चैनल में पत्रकार हैं। शुक्रवार को वह समाचार संकलन के लिए उमरिया बाजार पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक डाक्टर के बारे मं बताया जो झोलाछाप है और मरीजों का शोषण करता है। इस संबंध में पत्रकार ने जब डॉक्टर से बात करनी चाहा तो झोलाछाप डॉक्टर अपना आपा खो बैठा और अपने सहयोगियों को इकट्ठा कर पत्रकार को एक कमरे में बंद कर दिया जहां पर उसकी जमकर पिटाई की गई।

इसकी सूचना जब धनघटा पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस पत्रकार को हमलावरों के चंगुल से किसी प्रकार बचाकर थाने लाई। पीड़ित पत्रकार ने झोलाछाप डॉक्टर तथा उसके सहयोगियों के विरुद्ध धनघटा थाने में तहरीर दे दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनय पाठक का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच चल रही है। शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी। उसको लेकर के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में भारी रोष है। एसोसिएशन की ओर से हमलावरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है तथा कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।