• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

घटिया सामग्री से बन रही सड़क पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल, किया प्रदर्शन

Posted on: Sun, 27, Mar 2022 9:47 AM (IST)
घटिया सामग्री से बन रही सड़क पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल, किया प्रदर्शन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) 33 एलएलडब्ल्यू से मंडी की तरफ बनाई जा रही ढाई किलोमीटर लंबी सड़क मे घटिया निर्माण सामग्री को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया।सरपंच पति कॉमरेड बिंदु जगदीश सारस्वत व बीके अध्यक्ष मदनलाल जांगू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हंगामा किया।इस दौरान लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया व नारेबाजी करने लगे।

ग्रामीणों की सूचना पाकर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेश जोशी मौके पर पहुंचे व लोगों से समझाइश की। लोगों ने जोशी को बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया व अमानक सामग्री लगाकर इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे सड़क बनते ही बिखर रही है अगर सड़क इसी तरह बनी तो यह ज्यादा दिन नहीं चलेगी।लोगों ने कहा किसरकार से ठेकेदार पूरा पैसा वसूल करते हैं लेकिन वे घटिया माल लगाकर सरकार व जनता को चुना लगा रहे हैं।

ग्रामीण अमरसिंह सहारण व श्री चंद ने बताया कि सड़क बनाने में प्रयुक्त सामग्री बिलकुल ही घटिया स्तर की है जिससे सड़क ज्यादा दिन नहीं चलेगी इससे क्षेत्र के लोगों को और ज्यादा परेशानी होगी।वहीं एक्सएईएन जोशी ने लोगों से कहा कि सड़क की 5 साल तक कि गारण्टी होगी अगर दिक्कत आयी तो जरूर कार्यवाही करेंगे।वे सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को सन्तोष जनक बताई।इस दौरान ग्रामीण बलराम सिहाग, विजय कस्वां, मदन लाल छींपा,महेन्द्र जांगू,भागीरथ व रणजीत रमाणा सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।