• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोरोनाः मऊ जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Posted on: Thu, 19, Mar 2020 8:33 AM (IST)
कोरोनाः मऊ जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

मऊ (सईदुज्ज़फर) विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए गठित जनपद स्तरीय जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोरोना पर चर्चा की और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही, बस सावधानी बरतने और साफ सफाई रखने की आवश्यकता है।

साथ ही भीड़भाड वाले इलाकों में एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की जरूरत है, जिससे किसी भी प्रकार का वायरस आपको अपने चपेट में न ले सके। जिलाधिकारी ने कहा आपस में अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाना या गले लगने की जगह हाथ जोड़कर नमस्ते करें। छीकते और खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें। चेहरे व मास्क को छूने से पहले हाथों को साबुन व स्वच्छ जल से साफ करें। एक स्थान पर अधिक बच्चों महिलाओं या वयस्कों को एकत्रित करने से बचें। सर्दी जुकाम, खांसी, टीबी आदि संक्रमित बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।

सार्वजनिक स्थलों पर किसी वस्तु को ना छुएँ और आवश्यक होने पर छूने के बाद जितना जल्दी हो सके हाथ धोएं। सार्वजनिक स्थलों पर ना थूके। चेहरे पर बार-बार हाथ फेरने से बचें। उन्होंने बताया कि कोई भी आगंतुक या कर्मचारी बाहऱ से संस्थाओं में प्रवेश करता है तो पहले प्रवेश गेट पर ही उसके हाथ साबुन हैण्डवास या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से साफ करवाएं, साफ-सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि ‘कोरोना’ संचारी रोग का वायरस है।

संचारी का सामान्य अर्थ है, संचार अर्थात छुआछूत व एक व्यक्ति से दूसरे में फैलने वाला रोग है। इसके बचाव का एक मात्र सबसे आसान तरीका स्वच्छता और जागरूकता है। उन्होंने कहा- विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-1800-180-5145 (टोल फ्री)पर संपर्क कर सकते हैं ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी बीडी ग्लोबल एकेडमी की टॉपर रही 10 वीं की दीपांशी- Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट अपील वेतन रोकने, उत्पीड़न के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन- Teachers submitted memorandum against salary stoppage and harassment सीबीएसई 10 वीं में अंजनी, स्तुति, सलोनी ने लहराया परचम-Anjani, Stuti, Saloni hoisted the flag in CBSE 10th जमीनी विवाद में मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier. Lucknow: बाराबंकी के ऑक्सीजन प्लांट में धमाका, एक कर्मचारी की मौत- Explosion in oxygen plant of Barabanki, one employee died