• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

एक परिवार के तीन लोग जली हुई अवस्था में कमरे में मृत पाए गए

Posted on: Wed, 20, Mar 2024 2:45 PM (IST)
एक परिवार के तीन लोग जली हुई अवस्था में कमरे में मृत पाए गए

नेशनल डेस्कः बेंगलुरुः बुधवार को शहर के जेपी नगर स्थित अपने आवास पर एक परिवार के तीन लोग जली हुई अवस्था में मृत पाए गए। पुलिस को आशंका है कि इनकी मौत आत्मदाह से हुई होगी। मृतकों की पहचान सुकन्या (48), निखित (28) और निशित (28) के रूप में हुई। निखित और निशित जुड़वां थे और निशित विशेष रूप से विकलांग थे। परिवार उडुपी जिले के अम्बालापाडी का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि परिवार ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़ितों की मौत खुद को आग लगाने से हुई। बेंगलुरु दक्षिण के डीसीपी शिवप्रकाश देवराज ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि संदेह है कि तीन लोगों की मौत आत्मदाह से हुई है। डीसीपी ने कहा, “तीन लोगों की आत्मदाह से मौत हो गई है। घटना सुबह करीब 8ः30 बजे की है. घटनास्थल पर अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है। हमने पति से बयान ले लिया है।’ उसने कहा कि उस पर भारी कर्ज है।’ घर में दो बच्चों के अलावा सुकन्या के पति जयानंद रहते थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।