• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जायेगी अमृत कलश यात्रा के तहत एकत्रित की गई मिट्टी

Posted on: Thu, 26, Oct 2023 1:28 PM (IST)
राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जायेगी अमृत कलश यात्रा के तहत एकत्रित की गई मिट्टी

भरुच. गुजरातः (बीके पाण्डेय)। अमृत कलश यात्रा के तहत एकत्र की गई मिट्टी को पहले राज्य स्तर पर व उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जायेगी। भरुच जिले की पांच विधानसभा में से मिट्टी एकत्रित की गई है। इस मिट्टी को दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में बिखेरा जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिट्टी को नमन, वीरो को वंदन के उद्देश्य के साथ भरुच जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।

वहीं विविध विधानसभा इलाके में एकत्रित की गई मिट्टी को दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में बिखेरा जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जन्मभूमि व अमर बलिदानियों के सम्मान में मिट्टी को नमन वीरों को वंदन नामक देश व्यापी अभियान को शुरु किया था। इसके तहत जिले की सभी पांचों विस इलाके में अमृत कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा तीन अक्टूबर से चौबीस अक्टूबर तक निकाली गई थी।

भरुच जिला भाजपा के प्रमुख मारुति सिंह अटोदरिया ने बताया कि एकत्र की गई मिट्टी को सत्ताईस अक्टूबर को गांधीनगर भेजा जायेगा व यहा से दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में भेजा जायेगा। मारुति सिंह अटोदरिया ने कहा कि राज्य में से आई अमृत मिट्टी को एकत्र कर सत्ताईस अक्टूबर को अहमदाबाद रिवर फ्रंट मे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटिल की उपस्थिति में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। अमृत कलश यात्रा व जमा की गई मिट्टी के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान जिला भाजपा महामंत्री निरल पटेल, मीडिया सेल के कन्वीनर भरत चूडास्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।