• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

फार्म हाउस में चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा

Posted on: Thu, 23, Feb 2023 11:02 AM (IST)
फार्म हाउस में चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा

गुजरात डेस्कः अंकलेश्वर हाईवे पर उछाली गांव मे पिछले छह माह से एक फार्महाउस को छह हजार रुपए प्रतिमाह किराये पर लेकर घरेलू गैस में से कार्मशियल गैस भरने के रिफलिंग घोटाले को भरुच एलसीबी ने पकडऩे में सफलता हासिल की। मिली खबर के अनुसार मूल राजस्थान व वर्तमान में अंकलेश्वर तहसील के कापोदरा गांव में रहने वाले मालिक रतिलाल गोदारा के कहने से बोलेरो पिकअप टेम्पो का चालक हेतराम उर्फ हितेश भादू व हेल्पर सुनील विश्नोई गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार करते थे।

अंकलेश्वर ओएनजीसी के पास स्थित पवन ईन्डेन गैस की एजेंसी में से घरेलू गैस का सिलेंडर भरकर टेम्पो ड्राईवर व हेल्पर इसे उछाली गांव में लिए गए फार्म हाउस पर लेकर आते थे। फार्म हाउस की देखरेख करने वाले हसमुख पटेल को अवैध रिफलिंग कांड के लिए प्रति माह रुपया प्रदान कर दिया जाता था। भरुच लोकल क्राईम ब्रांच के पीआई उत्सव बारोट ने सूचना पाकर अपने साथ पीएसआई एम.एम.राठोड़ व टीम के साथ छापा मारा।

एलसीबी की टीम ने हसमुख के साथ ड्राईवर व हेल्पर को गिरफ्तार किया। यहा पर घरेलू गैस सिलेंडर में से गैस को कार्मशियल गैस सिलेंडर में भरा जाता था। एलसीबी की टीम ने स्थल पर से घरेलू गैस के सील किए हुए 70 सिलेंडर,चार छोटे सिलेंडर, खुली सील वाला एक घरेलू सिलेंडर तथा भूरा कार्मशियल सिलेडर मिलाकर कुल 82 सिलेंडर,रिफलिंग पाईप,वजन कांटा, सिलेंडरो की सील, दो मोबाईव व एक टेम्पो मिलाकर कुल 7.17 लाख रुपए का माल सामान जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस के मालिक रतिलाल को वांछित घोषित किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।