• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वृद्धा ने लगाई गुहार ‘साहब! जिंदा हूँ मै’

Posted on: Thu, 18, Jul 2019 10:04 AM (IST)
वृद्धा ने लगाई गुहार ‘साहब! जिंदा हूँ मै’

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) विकास खंड कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक वृद्ध महिला अपने गले में तख्ती लगाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं संग “मैं जिंदा हूं“ की गुहार लगाते हुए खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंची। बैठक छोड़कर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे वहां पहुंचे तो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे ने उन्हें बताया कि बौरी गांव निवासी महाराजी देवी के पति राजदेव की मृत्यु एक दशक पहले हो गई थी जिसके आधार पर उन्हें विधवा पेंशन दी जाती रही। किंतु 2017 में ही उन्हें मृत घोषित कर मिलने वाली पेंशन रोक दी गई तब से वे लगातार ग्राम प्रधान सेक्रेटरी खंड विकास कार्यालय एवं जिला मुख्यालय तक गुहार लगा रही किंतु उन्हें जीवित नहीं किया गया।

ब्रज भूषण दूबे ने यह भी कहा कि महाराजी देवी को त्वरित जिंदा करते हुए दोषियों पर न केवल अपराध दर्ज कराया जाए बल्कि उनके विरुद्ध निलंबन और विभागीय कार्यवाही भी। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे ने सारे अभिलेख मंगा कर मृतक होने की पुष्टि किया और इसकी जांच एडीयो समाज कल्याण को सौंपते हुए एक सप्ताह के अंदर पेंशन चालू कराने एवं दोषियों पर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया। गोपाल स्वरूप पांडे ने कहा कि अब तक जनपद में संगठन ने लगभग दो दर्जन ऐसे लोगों को जीवित कराया है जिन्हें अभिलेखों में मृत घोषित कर मिलने वाली पेंशन और अन्य सुविधा रोक दी गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार