• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मोहल्लों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

Posted on: Thu, 04, Jul 2019 2:24 PM (IST)
मोहल्लों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के डलमऊ में गंगा नहर की पटरी बुधवार शाम कट गई। इससे चौरासी मोहल्लों में पानी घुस गया। करीब 1500 आबादी मोहल्ले में पानी घुसने से प्रभावित है। साथ ही 50 बीघे कृषि भूमि जलमग्न है। बताया जा रहा है कि नहर की साफ-सफाई न किए जाने की वजह से पटरी कटी।

देर रात तक पानी बंद नहीं किया गया था। डलमऊ कस्बे से होकर गंग नहर गुजरी है। देर शाम चौरासी मोहल्ले के पास नहर की पटरी अचानक कट गई। देखते ही देखते पानी मोहल्ले में जाना लगा। कुछ देर बाद ही मोहल्ले में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जलभराव इस कदर हो गया कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। इसकी सूचना नागरिकों ने सिंचाई विभाग के अफसरों व तहसील प्रशासन के अफसरों को दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। नहर की पटरी कट जाने से मोहल्ले में रहने वाली 1500 आबादी प्रभावित है।

चौरासी मोहल्ले के रहने वाले हरिकिशन, हरीनाथ, रवि त्रिपाठी, सहजराम, अवधेश शुक्ला, बंटीधर, रामलखन का कहना है कि सिंचाई विभाग के अफसर नहर की साफ-सफाई नहीं कराते हैं। नहर की पटरी कट जाने से उनके घर के सामने पानी भर गया है। इससे घर से निकलना मुश्किल है। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग को सूचित करके तत्काल गंग नहर का पानी बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। पटरी कैसे कटी, इसकी जांच कराई जाएगी। नुकसान का आंकलन भी कराया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।