• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

काशीपुरः बैंकों की हड़ताल, 80 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

Posted on: Wed, 26, Dec 2018 11:00 PM (IST)
काशीपुरः बैंकों की हड़ताल, 80 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

काशीपुर (कुंदन शर्मा) देश के बड़े घरानों पर बकाया देश की आम जनता के रुपयों की वापसी की मांग और विजया तथा देना बैंक के मर्ज होने के खिलाफ देशभर में आज बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर उत्तराखंड के काशीपुर में भी देखने को मिला। उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के बैनर तले सभी बैंकों के दर्जनों कर्मचारी महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर एकत्र हुए जहां उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि आज की एक दिन की हड़ताल से काशीपुर में 70 से 80 करोड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि आज की 1 दिन की हड़ताल के बाद भी अगर सरकार ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया तो आगामी वर्ष 8 और 9 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन के सहायक महामंत्री, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रांतीय महामंत्री कामरेड सत्यपाल शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार लंबे समय से बैंक कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रही है।

बैंकों का लाखों करोड़ों रुपया देश के कारपोरेट पर बकाया है जिसकी वसूली के लिए सरकार कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रही है। बैंक संगठनों की मांग है कि बैंकों को मर्ज करने के बजाय सरकार को आम जनता के पैसे की लूट को रोकना चाहिए और इन बड़े कारपोरेट से बकाया ऋणों की वसूली करना चाहिए। यदि सरकार अभी भी नहीं चेती तो बैंक कर्मियों को आगे भी संघर्ष का रास्ता चुनना पड़ेगा जिसका देश की वित्तीय स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।