• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार के सभी शेल्टर हाउस में हो रहा था यौन उत्पीड़न

Posted on: Mon, 20, Aug 2018 10:48 AM (IST)
बिहार के सभी शेल्टर हाउस में हो रहा था यौन उत्पीड़न

पटनाः बिहार से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां केवल मुजफ्फरपुर ही नही करीब करीब सभी संरक्षण गृहों में यौन शोषण हो रहा था। कहीं कम तो कहीं ज्यादा लेकिन सभी शेल्टर होम्स में यह समस्या पाई गई है। बिहार सरकार द्वारा टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस) की एक रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है।

टिस ने इस साल अप्रैल महीने में यह रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी। 100 पन्नों की इस रिपोर्ट में ब्रजेश ठाकुर द्वारा मुजफ्फरपुर में संचालित शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले गंभीरता से सामने आए। कई लड़कियों ने उनके साथ दुष्कर्म किए जाने और हिंसा के मामलों की शिकायत भी दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था।

ओम साई फाउंडेशन के सेवा कुटीर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए। मोतिहारी में ’निर्देश’ एनजीओ द्वारा लड़कों के चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों ने भी यौन उत्पीड़न की शिकायत की। पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जांच में सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप